किसान यूनियन की बैठक,गन्ने की सूखी पत्ती से प्रदूषण फैलने की कराएं विशेषज्ञों से जांच, मिलों से कराएं भुगतान
बडौत। यदि ईख की पत्ती जलाने से भी प्रदूषण होता है, तो हवन करना भी अपराध हो जाएगा। यह कहना है किसान यूनियन का। बैठक के दौरान आपसी विचार विमर्श कर गन्ने की सूखी पत्ती जलाने से पर्यावरण पर पडने वाले प्रभाव की जांच की मांग भी की गई।
किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृज पाल सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में मलकपुर चीनी मिल द्वारा गतवर्ष से लटके पड़े गन्ना भुगतान के चलते बिजली विभाग की शतप्रतिशत ब्याज माफी की ओटीएस योजना से लाभ न उठा पाने की बात भी रखी और कहा कि, उन्हें 15 दिन से अधिक विलंबित गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिल से ब्याज भी दिलाया जाए। बैठक में विक्रम सिंह, जितेंद्र तोमर, धीर सिंह, देवेंद्र, ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह आदि ने भी विचार रखे तथा किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की।