थाना घोरावल पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 39 पेटी व 10 अदद जरिकेन से कुल 460 लीटर मिलावटी देशी शराब व बिक्री के कुल रुपया 12840 बरामद कर मौके से 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार -

थाना घोरावल पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा 39 पेटी व 10 अदद जरिकेन से कुल 460 लीटर मिलावटी देशी शराब व बिक्री के कुल रुपया 12840 बरामद कर मौके से 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार -

वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा

जनपद सोनभद्र

          पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आज घोरावल पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानो पर छापेमारी कर कुल 39 पेटी में 1717 अदद 200 ml शीशी व 15-15 लीटर के 07 अदद जरिकेन व 05-05 लीटर के 03 अदद प्लास्टिक के डब्बे में कुल 117 लीटर मिलावटी देशी शराब व शराब की खाली कुल 792 शीशी, 3713 नये ढक्कन/पुराने ढक्कन, 1360 अदद नकली क्याआऱ कोड तथा अवैध शराब की बिक्री का कुल रुपया 12840 बरामद कर मौके से 07 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1 यशवन्त पुत्र स्व0 रामनरेश यादव निवासी पुरना, थाना घोरवाल, जनपद सोनभद्र 2. अंशुमान प्रजापति पुत्र रामनारायण प्रजापति निवासी कस्बा घोरावल, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र 3. जगदीश यादव उर्फ वैद पुत्र प्रसाद यादव निवासी मुक्खा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र 4. नीरज सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह निवासी मुक्खा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र 5. गोपाल सिंह पुत्र देवनारायण सिंह निवासी लहास, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र 6. शिवधनी पुत्र लक्खन निवासी पुरना, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र 7. राहुल पुत्र अज्ञात निवासी रॉबर्ट्सगंज, थाना रॉबर्ट्सगंज के विरुद्ध थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-233/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273, 34 भादवि व धारा 60(2)/72(सी) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है । उपरोक्त प्रकरण में संलिप्त कुल 04 नफर अभियुक्तगण फरार है जिनकी स्थानीय पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है ।

 

गिरफ्तारी का विवरण -

1. यशवन्त पुत्र स्व0 रामनरेश यादव निवासी पुरना, थाना घोरवाल, जनपद सोनभद्र । 

2. अंशुमान प्रजापति पुत्र रामनारायण प्रजापति निवासी कस्बा घोरावल, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

 3. जगदीश यादव उर्फ वैद पुत्र प्रसाद यादव निवासी मुक्खा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

 

बरामदगी का विवरण

1. कुल 39 पेटी में 1717 अदद 200 ml शीशी । 

2. 15-15 लीटर के 07 अदद जरिकेन व 05-05 लीटर के 03 अदद प्लास्टिक के डब्बे में कुल 117 लीटर मिलावटी देशी शराब ।

3. अवैध शराब की बिक्री का कुल रुपया 12840 बरामद ।

4. 1360 अदद नकली क्याआऱ कोड बरामद ।

गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-

1. प्रभारी निरीक्षक श्री गोपाल जी गुप्ता, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

2. निरीक्षक श्री अभयकृष्ण चौधरी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, मय टीम घोरावल जनपद सोनभद्र ।

3. उ0नि0 अमरजीत चौहान, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

4. उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

5. उ0नि0 वंशनारायण राय, चौकी प्रभारी कस्बा, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

6. आरक्षी सुनील चौरसिया, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

7. आरक्षी रामआशीष प्रजापति, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

8. आरक्षी दिनेश यादव, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

9. आरक्षी संजय कुमार, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

10. अरायना सिद्दकी, थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10000/रुपया का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है