ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन विशाल वटवृक्ष की तरह उत्तर प्रदेश से निकलकर देश के 8 प्रदेशों में फैल चुका है

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन विशाल वटवृक्ष की तरह उत्तर प्रदेश से निकलकर देश के 8 प्रदेशों में फैल चुका है

अजय कुमार मिश्र

बिंद्राबाजार ,आजमगढ़ : ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की जिला ईकाई द्वारा रविवार को रानी की सराय कस्बा स्थित सृष्टि मैरिज हॉल मे समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारो की समस्या पर चर्चा परिचर्चा हुई।

 कार्यक्रम के बतौर प्रभारी व मुख्य अतिथि कैप्टन वीरेन्द्र सिह ने कहा कि पत्रकार जिस क्षेत्र मे पत्रकारिता कर रहा हो, उस क्षेत्र में निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ साथ सम्मान व सुरक्षा के दायित्यों का निर्वाहन करें। आज के परिवेश मे ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता काफी कठिन है । इस मार्ग में तमाम प्रकार की अड़चने, व झंझावात है, लेकिन निडर होकर कर्तव्य पथ पर पत्रकार साथी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। ग्रामीण अंचल का ही पत्रकार गाव की समस्याओं को सतह पर लाता है, ताकि गांव समाज व देश की तरक्की हो सके। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से निकलकर देश में विशाल वटवृक्ष की तरह अपनी शाखा को फैलाते हुए 8 प्रदेशों में अपना स्थान बना लिया है। इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने संगठन की तहसील इकाई को संगठन की सबसे मजबूत कड़ी बताया। समीक्षा बैठक में आए देवरिया जिला के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व

 विशिष्ट अतिथि पौहारी शरण राय ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है। पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। इसे अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहना होगा। इसी क्रम में पत्रकारों के उत्पीडन के बाबत कहा कि पत्रकार अपने दायित्वों के प्रति सतर्क रहे, फिर भी उत्पीडन की घटनाएं होती है तो संगठन को अवगत कराये। संगठन कमेटी गठित कर समस्या के निदान के लिए लड़ेगा।इस दौरान संगठन की सक्रियता एवं गतिशिलता पर बल देते हुए चर्चा की गई।

इस दौरान संगठन के 25सदस्यों को विशेष योगदान के लिए बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष वृजभूषण उपाध्याय और महामंत्री प्रदीप वर्मा ने अतिथियों को शाल.प्रतिक चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।अध्यक्षता वृजभूषण उपाध्याय और संचालन कृष्णमोहन उपाध्याय ने किया। मौके पर मण्डल अध्यक्ष बीरभद्र सिह, मधुसूदन पांडे,संतोष कुमार, पकंज पांडे,देवेंद्र पांडे,चंदन,आशुतोष मिश्र, सत्येंद्र सिह ,रज्जाक अंसारी, विनोद सिह,संतोष मिश्र,संतोष यादव ,ओमकार मिश्र, प्रभात सिह, अखिलेश मिश्र, हमजा शेख,अच्युतानंद, चंदन शर्मा,अजय मिश्र, गुलाब चंद शर्मा "अशोक" , अजय कुमार , डॉक्टर एसपी भास्कर, राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार मिश्रा सहित, जिला भर के दूरदराज से आए हुए भारी संख्या में ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।