साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा आनलाइन की फ्राड की गई धनराशि को वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

साइबर क्राइम ब्रांच द्वारा आनलाइन की फ्राड की गई धनराशि को वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

उरई(जालौन)।पुलिस अधीक्षक जालौन श्री रवि कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल जालौन द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्राड की गयी धनराशि वापस कराकर पीड़ितों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान ।

पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम कुठीला थाना कुठौन्द निवासी अरुण कुमार पुत्र के खाते से 95 हजार रुपये व मुहल्ला गोपाल गंज निवासी अनिल बाबू गुप्ता एडवोकेट के खाते से 85 हजार 850 रुपये आनलाइन बैंक से निकाले गए थे । जिनकी लिखित तहरीर पर जांच कर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर वापस बैंक खाते में जमा कराकर पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने के कार्य की सराहना की गई।