प्रधान पति की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार तीन की तालाश

प्रधान पति की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार तीन की तालाश

मुंडाली। थाना क्षेत्र में प्रधान पति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंडाली थाना‌ क्षेत्र के रछौती गांव निवासी प्रधानपति विजय उर्फ रावत (30) को 7 फरवरी की देर शाम अपने समर्थकों के साथ मिलकर उस समय गोली मारी जब वह दुकान से सामान लेने के लिए धर से बाहर गया था। जिसपर दुसरे पक्ष के लोगों ने घेरकर फायर कर दिया जिसमें प्रधान पति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जबकि एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया था।

थानाध्यक्ष मुंडाली देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि मुंडाली थाना क्षेत्र के रछौती निवासी मोहित पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मोहित के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर समेत अवैध कारतूस भी बरामद कर लिया है। वहीं घटना में शामिल नामजद अन्य आरोपी शिवम पुत्र सुभाष, शिवम उर्फ कलवा पुत्र महाराज सिंह तथा पंकज पुत्र राजकुमार की तलाश की जा रही है ।