60 वर्ष का होने पर व्यापारी को जीएसटी और आयकर के अनुपात में पैंशन का हो प्रावधान:डॉ योगेश जिन्दल
••अंकुर जैन बने इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसो के नगर अध्यक्ष
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में नगर बड़ौत कमेटी का गठन किया गया।संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रिंस कंसल की संस्तुति पर व्यापारी नेता अंकुर जैन को नगर अध्यक्ष एंव बंसल स्वीट्स वाले अतुल जैन उर्फ़ डिम्पल को नगर महामंत्री मनोनीत किया गया है ।बहुत जल्दी ही जनपद में एसोसिएशन का गठन कर दिया जायेगा।
जिलाध्यक्ष डॉ योगेश जिन्दल ने कहा कि, व्यापारियों को अपने हितों की रक्षा तथा किसी भी नाइंसाफी के विरुद्ध एक होना पड़ेगा ,बिना एकता के सरकार हमारी सुनने वाली नहीं। कहा कि, व्यापारी सरकार का सबसे बड़ा टैक्स कलेक्टर है तथा बहुत समय से मांग कर रहा है कि, जो व्यापारी अपनी जिंदगी मे जिंतना जीएसटी एवं इनकम टैक्स जमा करता है ,उसी रेशो में उसकी 60 साल रिटायरमेंट की उम्र मानते हुए पेंशन देने कि व्यवस्था सरकार करे। सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है।
नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अंकुर जैन ने कहा कि, बहुत जल्दी नगर कमेटी पूरी कर दी जाएगी और किसी भी व्यापारी का शोषण नहीं होने दिया जायेगा।बैठक मे प्रदेश संगठन मंत्री अतुल जैन अंकुर जिंदल अंकुर जैन अतुल जैन उर्फ़ डिम्पल.नवीन कुमार जैन बुढ़पुर वाले. संदीप कुमार जैन बुढ़पुर वाले. पुनीत जैन रोबिन गोयल अमित जैन बिट्टू गर्ग आदि उपस्थित रहे।