जवाहर नवोदय विद्यालय की मेधावी छात्रा खुशी को किया सम्मानित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।नवोदय विद्यालय की मेधावी छात्रा खुशी को किया सम्मानित।समाजसेवा व रालोद नेता राजू सिरसली ने बताया कि, खुशी ने हाईस्कूल में मेरठ मंडल के नवोदय विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कक्षा 12 में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खुशी ने सरूरपुर गाँव को गौरवान्वित किया है।
आज सरुरपुर कंला ग्राम में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा खुशी को सम्मानित किया गया। खुशी ने सीबीएसई की 12 की परीक्षा में 478 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। मेधावी खुशी के उत्साहवर्धन हेतु रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओ की कमी नही है ,खुशी अपनी मेहनत और लगन से भविष्य में और भी सफलता प्राप्त करेगी। इस अवसर पर सतवीर मैनेजर सुभाष नैन रामकिशन राममेहर बन्टी सतपाल आदि उपस्थित रहे।