गंगा दशहरा पर्व पर व्यापारियो ने पिलाया शरबत ,कमाया पुण्य
संवाददाता अमित जैन
छपरौली। जेठ का महीना और तेज चलती हुई गर्म हवा, ऐसे में तप्त हुए तन और मन को तृप्त करने के लिए आयुर्वेद में शरबत को औषधि बताया गया है तथा धर्म ग्रंथों में सामर्थ्य के अनुसार पानी और शरबत पिलाने को पुण्य माना गया है। कस्बे के व्यापारियों तथा विभिन्न संगठनों ने मिलकर जगह जगह छबील लगाई और दिन भर मीठा शरबत वितरण कर जमकर पुण्य कमाया।
कस्बे में गंगा दशहरा पर्व के मौके पर व्यापारियों ने शरबत का वितरण किया। कस्बे में जगह जगह स्टॉल लगाकर शरबत वितरण किया गया।इस दौरान गर्मी से राहत दिलाने के साथ साथ लोगों में आस्था और सेवा भाव दिखाई दिया । छबील शुरू करने से पूर्व मंदिर में आरती की गई व गंगा मां की पूजा अर्चना में भी लोग शामिल हुए। बाद में कस्बे के बाजार और थाने के सामने छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया तथा गर्मी से राहत महसूस की।
इस अवसर पर प्रधान नरेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जैन, मोनू गुप्ता, मनीष गुप्ता,अंकित बंसल, सोनू गुप्ता दिनेश बंसल अखिल गुप्ता, अंकुश गुप्ता, अंकुर जैन, राहुल जैन, संजय जैन, सुशील मुनीम, विक्की मेंबर आदि लोग मौजूद रहे।