वांछित 24 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में बीती रात रायबरेली पुलिस ने वांछित चल रहे अपराधियों धरपकड़ को लेकर एक अभियान चलाया। जिनमें उन आरोपियों को पकड़ा गया जो किसी न किसी मामले में वांछित चल रहे थे। इस अभियान का उद्देश्य शहर में शासन व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का था और ऐसे लोग जो समाज को दूषित करना चाहते हैं उनके लिए एक स्पष्ट संदेश भी था कि अपराध करोगे तो जेल जाना पड़ेगा और अगर सभ्य समाज में रहोगे तो मान सम्मान मिलेगा। जिसको लेकर रायबरेली पुलिस ने बीते दिवस 24 व्यक्तियों को पकड़ करके जेल भेज दिया है।