जिले में 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा कार्यशाला
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ ने चमरावल रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर सदस्यता अभियान हेतु कार्यशाला आयोजित की, जिसमें सहकारिता प्रकोष्ठ ने जिले में 10 हजार सदस्य बनाने का संकल्प लिया।
मेरठ-बागपत के जिला सहकारी बैंक के सभापति विमल शर्मा ने कहा कि, पार्टी के सदस्यता अभियान में सहकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले सभी लोगों का मार्गदर्शन व सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्य बनाने का अनुरोध किया।कहा कि तन, मन लगाकर इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को 8800002024 पर मिस्ड कॉल दिलवाकर सदस्य बनाएं और स्वयं भी बनें।
सहकारिता विभाग के प्रदेश संयोजक डीके शर्मा ने कहा कि, एक बार फिर से डिजिटल रूप में नये सदस्यता अभियान की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने की है। सदस्यता अभियान पुराने लोगों को दुबारा जोड़कर उनके मान सम्मान को बनाए रखने का और नए लोगों को पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से जोड़कर नेतृत्वकर्ता बनने का अवसर है। कहा कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए कम से कम 100 सदस्य बनायें ।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग, व्यापारी, पूर्व सैनिक, खिलाड़ियों, सहकारिता समूह, स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य समूह से सम्पर्क करके पार्टी का सदस्य बनाना है। कार्यशाला का संचालन मेरठ-बागपत के जिला सहकारी बैंक के उपसभापति सुरेन्द्र सिंह बावली ने किया। इस दौरान मेरठ के जिला सहकारी बैंक की डायरेक्टर ललिता अरविंद शर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विश्व बन्धु शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष अनिता खौखर, राकेश जैन, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, आत्माराम मौर्य, सत्यबीर सिंह बड़का, रविन्द्र आर्य, सोहनबीर नैन, कैलाश राठी, प्रमोद बावली, अशोक प्रधान, सुनील दीक्षित, दिनेश प्रधान, विनोद ठेकेदार, चिंटू आदि मौजूद रहे।