लोनी निवासी बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।मेरठ- बागपत मार्ग पर हिंडन नदी पुल पर तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत मे बाइक सवार हुआ घायल। ग्रामीणों ने घायल को बालैनी अस्पताल मे कराया भर्ती।
लोनी गाजियाबाद निवासी मुबारिक रविवार की शाम बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी मे मेरठ के कस्बा जानी जा रहा था। जब वह बालैनी हिंडन नदी पुल के समीप पहुँचा, तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उसको जोरदार टक्कर मारकर भाग गई, जिससे वह घायल हो गया । मौके पर आए ग्रामीणो ने घायल को बालैनी देव भूमि हॉस्पिटल मे भर्ती कराया।