बड़ौत- बिनोली मार्ग पर अब बनकर तैयार है अंडरपास , आवागमन की सुविधा जल्द
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। बडौत-बिनौली मार्ग पर अब जल्द ही आवागमन की सुविधा हेतु अंडरपास चालू कर दिया जाएगा।फिलहाल निर्माण के काम आई अतिरिक्त सामग्री को बाहर निकालने व साफ सफाई का काम जोरों पर है और किसी भी समय ओके कहा जा सकता है।वैसे समझा जा रहा है कि, लोगों को नववर्ष का तोहफा देने के लिए रेलवे अधिकारी तेजी से कार्य निपटाने में लगे हैं तथा अंडरपास से वाहनों का आवागमन भी शुरू हो जाएगा । दूसरी ओर सांसद डॉ राजकुमार सांगवान द्वारा ओवरब्रिज के निर्माण में लेटलतीफी पर रेलवे के उच्च अधिकारी ओवरब्रिज का काम भी जल्द पूरा कराने के निर्देश देते रहे हैं , जिसके परिणामस्वरूप फरवरी में ओवरब्रिज भी वाहनों के लिए शुरू हो जाएगा।
बता दें कि, बडौत-बिनौली मार्ग पर पिछले दो साल से ओवरब्रिज का निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण शहर की एक दर्जन से अधिक कालोनियों सहित बागपत और मेरठ के सैकड़ों गांव के लोग व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब ओवरब्रिज के नीचे से अंडरपास भी बनाया जा रहा है।
फिलहाल कर्मचारियों ने अंडरपास की सहायक निर्माण सामग्री को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।वहीं रेलवे के एक्सईएन शिव कुमार के अनुसार निर्माण कार्य तेजी के साथ किया गया है तथा उम्मीद है कि, अंडरपास को नववर्ष के प्रथम सप्ताह में खोल दिया जाएगा। इससे शहर के लोगों व्यापारियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
शहर के जाने-माने व्यापारी संतोष ज्वैलर्स के डायरेक्टर प्रभात जैन, व्यापारी नेता अंकुर जैन, चिकारा गारमेंट राष्ट्रीय लोक दल के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अमित चिकारा बडावद वरिष्ठ समाजसेवी मा प्रह्लाद आर्य जिला पंचायत सदस्य सुनील आर्य बागपत योगेश कुमार बैटरी वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल महादेव आदि व्यापारियों ने बताया कि, ओवर ब्रिज का कार्य लगभग 2 साल से चल रहा था, जो अब पूरा होने के कगार पर आ गया है, इससे शहर में आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी तथा व्यापार भी बढेगा और भीड़भाड़ से भी लोगों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
फरवरी में ओवरब्रिज से दौड़ेंगे वाहन
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बिनौली मार्ग पर अंडरपास निर्माण कार्य समाप्त हो गया हैं। अब ओवरब्रिज पर तेजी के साथ कार्य किया जाएगा,ताकि एक माह के अंदर काम पूर्ण किया जा सके। उम्मीद जताई कि फरवरी में ओवरब्रिज से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। इसके बाद बिजरौल मार्ग पर भी अंडरपास निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।