खुशखबरी: ईपीई पर बडागांव कट से आवागमन कल से, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात रंग लाई
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चार माह से खुलने बाट जोह रहे बडागांव कट के लिए सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अविलंब चालू कराने की बात कही।
बता दें कि, सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की और उन्हें बताया कि, बडागांव कट बनने के बाद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है,जबकि क्षेत्र के लोगों के अनेक प्रत्यावेदन उन्हें प्राप्त हुए हैं, जिनमें उन्होंने अपनी मुख्य समस्या बताई कि, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ागांव कट पर टोल बूथ पूरी तरह से इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसिस से सुसज्जित होकर गत चार माह से तैयार है ,किन्तु कुछ ठेकेदारों और अन्य लोगों की मिलीभगत से वहाँ अनावश्यक रूप से पत्थर रखकर टोल बूथ अवरुद्ध किया हुआ है।
सांसद ने सड़क मंत्री नितिन गडकरी को यह भी बताया कि,इस टोल बूथ के मार्ग पर जैन धर्म का एक राष्ट्रीय मंदिर स्थित है, जिससे न केवल जैन समाज के देश-दुनिया के श्रद्धालु, बल्कि आम जनता भी बड़ी संख्या में आती जाती है,लेकिन टोल बूथ मार्ग के वाधित होने के कारण लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इससे क्षेत्र की जनता एवं जैन समाज के लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। इससे पूर्व भी सांसद आम जनता की सुविधा के लिए मार्ग खोलने को पत्र लिख चुके हैं।
मुलाकात के दौरान सांसद डॉ सांगवान ने मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया कि, इस समस्या का संज्ञान लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये जायें, ताकि टोल बूथ सुचारू रूप से कार्यस्त हो और आम जनता को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके।उनके आग्रह को स्वीकारते हुए सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए कल से ही कट को खोले जाने की बात कही, जिसपर सांसद ने जनपदवासियों की ओर से उनके प्रति आभार और अग्रिम धन्यवाद ज्ञापन भी किया।