बडौत मान स्तंभ हादसा : सपा की ओर से मृतकाश्रित परिवारों को सहायता राशि के चैक देने 6 मार्च में आएंगे सपा नेता

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा नेताओं का प्रतिनिधि मण्डल 6 मार्च को आयेगा बडौत। इस दौरान वे 28 जनवरी को दिगंबर जैन कॉलेज प्रांगण में निर्वाण महोत्सव के दौरान मान स्तनभ पर चढने के दौरान हुई दुर्घटना में दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों से मिलकर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के चैक सौंपेंगे।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने लखनऊ से जारी विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि,इस प्रतिनिधि मण्डल में सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक, विधायक अतुल प्रधान, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अपर्णा जैन, जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव यादव, पूर्व मंत्री श्री हाजी तराबुद्दीन, वरिष्ठ सपा नेत्री व प्रदेश सचिव डॉ, शालिनी राकेश, युवजन सभा के प्रदेश सचिव चिराग चौधरी , पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान व बडौत विधानसभा अध्यक्ष देव कुमार शर्मा को रखा गया है। इसबीच सूत्रों ने बताया है कि, सपा की ओर से प्रत्येक मृतकाश्रित परिवार के लिए दो- दो लाख रुपये के चैक दिए जाएंगे।