रासेयो शिविर में स्वयंसेविकाओं ने योग, ध्यान के अभ्यास के साथ ही साक्षरता हेतु रैली का आयोजन

रासेयो शिविर में स्वयंसेविकाओं ने योग, ध्यान के अभ्यास के साथ ही साक्षरता हेतु रैली का आयोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। जनता वैदिक कालेज में छात्रा स्वयंसेविकाओं के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ योगी अमित कुमार द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण करके किया गया व स्वयंसेविकाओं ने रासेयो गीत गाया। कार्यक्रम अधिकारी श्वेता अग्रवाल ने अतिथिगण का स्वागत उन्हें तुलसी पौधा भेट करते हुए किया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे योगी अमित कुमार द्वारा स्वयंसेविकाओं को योग और ध्यान कराया गया और इनके माध्यम से मानसिक शांति और तनाव मुक्ति के लाभों पर चर्चा की गई व इसे अपनाने के तरीके बताए गए। वहीं शिक्षा और साक्षरता, नशा मुक्ति, सड़क सुरक्षा एवं वातावरण संरक्षक के महत्व को उजागर करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रमअधिकारी श्वेता अग्रवाल के संयोजन में हुई, जिसमें स्वयंसेविकाएं विभिन्न ग्रुप मे विभाजित होकर पर्ची पर लिखे उपर्युक्त विषय पर अपनी कला के जरिए इसमें हिस्सा लिया। सिमरन, साजिया एवं अंशु ने विद्यालय के कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाया।

बौद्धिक सत्र मे योगी अमित कुमार द्वारा एक्यूप्रेशर थेरेपी का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने शरीर और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक्यूप्रेशर तकनीकों के बारे मे विस्तार से बताकर अभ्यास भी कराया। इसके साथ ही स्वयंसेविकाएं द्वारा रैली निकालते हुए चयनित बस्ती में "शिक्षा एवं साक्षरता" पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें शिक्षा के महत्व पर आधारित संदेश देकर स्थानीय निवासियों को जागरूक किया गया।