गृह कलह से परेशान ग्रामीण ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।गोठरा गांव में घरेलू विवाद से परेशान एक ग्रामीण ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा ग्रामीण काफी समय से किसी घरेलू समस्या को लेकर तनाव में था। शनिवार की देर रात करीब दो बजे उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।