त्योहार पर सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने पुलिस बल के साथ कस्बा में किया फ्लैग मार्च अराजक तत्वों पर पैनी नजर।

त्योहार पर सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने पुलिस बल के साथ कस्बा में किया फ्लैग मार्च अराजक तत्वों पर पैनी नजर।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। होली त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है। कस्बे की विभिन्न गलियों में फ्लैग मार्च करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। बता दें आगामी 14 तारीख को होली का त्योहार है और इसी दिन जुम्मे की नमाज भी होगी। जिसको लेकर महराजगंज पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लेकर अधिकारियों पुलिस की पैनी नजर है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया और अराजक तत्वों को कडा संदेश भी दिया। साथ ही लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए यातायात सुगम बनाने में महराजगंज पुलिस दिनभर लगी रही।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र पाल, कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव,एस आई रवि पवार, दिनेश गोस्वामी, देवेंद्र भदोरिया, सचिन सिंह चौहान, राजवीर सिंह सहित सभी पुलिस के जवान उपस्थित रहे।