शारदा नहर में उतराता हुआ अज्ञात युवक का मिला शव, क्षेत्र में हड़कंप पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बांदा बहराइच मार्ग पर पर स्थित शारदा नहर पुल के पास नहर में बहते हुए युवक का शव राहगीरों द्वारा देखा गया । राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार की दोपहर बछरांवा शिवगढ़ रोड पर शारदा नहर में एक अज्ञात युवक का उतरता हुआ शव दिखाई दिया।यह देख लोगों का मजमा लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई है ।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। वहीं मौजूद लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया की जानकारी मिली है शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई जा रही है।