शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव में बच्चों को किया गया पुरस्कृत
बरीबरा प्राइमरी स्कूल में शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ।

रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। मऊ शर्की बरीबरा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को शारदा संगोष्ठी और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों व ग्रामीणों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह ने अभिभावकों को सरकार के महत्वाकांक्षी निपुण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से समझाया।आयोजन के दौरान विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सतेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामवासियों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया। सत्र में सबसे अधिक उपस्थिति वाले बच्चों, निपुण बच्चों, सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम रहने वाले बच्चों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रतिभाग करने वाले सत्यम, माही वैभावी,अंश, अनिका यादव, यश,लक्ष्मी,आयुष,बच्चों को मेडल, ट्रॉफी आदि सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव,प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह,विनोद अवस्थी प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष, मो0 सगीर महामंत्री, सहायक अध्यापिका शबनम ,दयाशंकर अवस्थी नोडल शंकुल प्रधानाध्यापक मऊ शर्की, अनिल त्रिपाठी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जियापुर,गरिमा,विकाश यादव,रमेश,श्री लव,राम प्रकाश लालबहादूर,तेजभान,सहयोगी शुभम,विशाल,गोपाल,रोहित, शिवम,आदि समस्त लोग मौजूद रहे।