सांसद ने बडागांव कट का मुद्दा नितिन गडकरी के समक्ष रखा, परिवहन मंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

सांसद ने बडागांव कट का मुद्दा नितिन गडकरी के समक्ष रखा, परिवहन मंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए बुधवार को बडागांव के पेरिफेरल कट की समस्या को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

बता दें कि, बडागांव के पेरिफेरल कट को लेकर वाहनों को उतरने चढने में रैंप के अभाव में समस्या आ रही है , जिस कारण गाजियाबाद से आने वाले वाहनों को मवीकलां टोल से घूम कर जाना पड रहा है। इससे त्रिलोक तीर्थ मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी परेशान रहते हैं, वहीं कई संगठन इस समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। 

बुधवार को सांसद डा राजकुमार सांगवान ने मामले को केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी के समक्ष रखा। उन्होने समस्या को सुना और शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया।