प्रवेश पत्र भूलने पर गार्ड ने छात्रा को एग्जामिनेशन सेंटर से किया वापस, घबराहट में छात्रा हुई बेहोश ।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। प्रवेश पत्र न होने पर गेट पर मौजूद गार्ड ने छात्रा को एग्जामिनेशन से बाहर कर दिया। घर पहुंचने पर छात्रा बेहोश हो गई, जिसका सीएचसी में इलाज चल रहा है। घटना बुधवार दोपहर 2 बजे की है जब कस्बा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा का प्रवेश पत्र न होने से गेट पर खड़े गार्ड ने छात्रा को परीक्षा देने से वंचित कर दिया। छात्रा मोहिनी पुत्री आलोक निवासी असहन जगतपुर बुधवार को बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने अपने एक्जाम सेंटर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंची । तो प्रवेश पत्र की जांच के समय उसे पता चला कि वह प्रवेश पत्र घर में भूल आई है। जिसको लेकर उसने गार्ड से बताया कि वह अपना प्रवेश पत्र को घर में भूल गई है । मिन्नतों के बाद भी गार्ड ने उसकी एक न सुनी और उसे वापस भेज दिया । फिर छात्रा ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिस पर उसके पिता ने छात्रा से वापस घर आने को कहा। छात्रा ऑटो से घर पहुँची । छात्रा प्रवेश पत्र लेकर अपने पिता के साथ वापस परीक्षा केंद्र की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में रंभा खेड़ा गांव के पास वह अचेत हो गई। फिर उसे सीएचसी पहुंचाया गया । जहां उसका उपचार किया गया है । आलोक का आरोप है कि परीक्षा में देरी के चलते उनकी बेटी घबरा गई । जिससे वह अचेत हो गई । आने-जाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय बर्बाद हो गया। तथा वह परीक्षा से वंचित हो गई।