सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ,खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को किया सचेत

••सिलाना क्लस्टर के अंतर्गत बासौली गांव के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ,खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों को किया सचेत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि, मार्च माह में जिन विभागों की रैंकिंग में लापरवाही के कारण रैंकिंग खराब हुई है , ऐसे विभाग सुधार करें। इस क्रम में उन्होंने पंचायत राज ,बेसिक शिक्षा ,समाज कल्याण ,लोक निर्माण,आरईएस आदि विभागों के अधिकारियों को सचेत किया तथा कहा कि, कार्य शैली में अगर सुधर नहीं हुआ और रैंकिंग खराब रही, तो जनपद के ऐसे विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी ।  

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि , 50 लाख तक की परियोजनाओं की महीने के दूसरे तीसरे सप्ताह में बैठक करें। उन्होंने सीडीओ को 15 दिन में विकास कार्यों की अपने स्तर पर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए, कार्यो की प्रगति में सुधार हो सके और कोई भी विभागीय अधिकारी लापरवाही ना करें । उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि, जो लापरवाही करेगा वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

 रुअर्बन मिशन के अंतर्गत सिलाना क्लस्टर में बासौली गांव में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का कार्य पूर्ण ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई व कार्यदायी संस्था को कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि, एक बार पुन निरीक्षण करें, जो कमियां हैं उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए और परियोजना को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि, जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनमें गति आए व कार्य गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण किए जाएं।

जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की भी समीक्षा बैठक की व डीपीआरओ को साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि, गांव में एंटी लारवा छिड़काव फोगिंग समय से करवाई जाए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।