लुहारी मार्ग पर भूसे से भरे ट्रेक्टर ट्राली चालक ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 1 की मौत व दो घायल

••चालक मौके पाकर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। थाना कोतवाली क्षेत्र के लुहारी मार्ग पर भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली के साथ बाइक सवार की टक्कर में लुहारी गांव निवासी परचून की दुकान चलाने वाले रतन सैनी पुत्र चंद्र सैनी की मौत। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर ही रतन सैनी ने दम तोड़ दिया । इसी दौरान ट्रैक्टर चालक मौका पाकर फरार हो गया।65 वर्षीय रतन सैनी की पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी।परिवार में पांच बेटे व दो बेटियां हैं। परिवार में मातम पसरा है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
इसी के साथ ही इसी ट्रेक्टर चालक ने शामली निवासी उज्ज्वल पुत्र प्रदीप व दीपक कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी शामली जो अपनी रिश्तेदारी में लुहारी गांव में आए हुए थे, उन्हें भी इसी ट्रैक्टर ट्राली चालक ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। खेत में काम कर रहे किसानों ने एंबुलेंस को फोन किया, तब मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को उठाकर नगर की सीएचसी में भर्ती कराया, जहां रतन सैनी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाकी का उपचार कर उन्हें घर भेज दिया । रतन सैनी की मौत की खबर सुनते ही परिजन सीएचसी में पहुंचे ,जहां परिवार में कोहराम मच गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
बाइक सवार उज्ज्वल पुत्र प्रदीप निवासी शामली ने बताया कि, जैसे ही हमने ट्रैक्टर चालक को बाइक आगे लगाकर रोकना चाहा, तो ट्रैक्टर चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें हम दोनों भी घायल हो गए और मौका पाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर खेतों की तरफ गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।