विद्या भवन की छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा की उत्तीर्ण, विद्यालय परिवार ने जताई खुशी

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के विद्या भवन पब्लिक स्कूल की मेधावी छात्रा जानवी ने जेईई मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल, शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि से जहां परिवार को बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा है वहीं स्कूल प्रबंधन सहित शिक्षकों व छात्र छात्राओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई।
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक सम्मान समारोह में जानवी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि, जानवी शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। उसने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद बागपत में दूसरा स्थान हासिल किया था। अब उसने जेईई मेन्स परीक्षा 89.75 परसेंटाइल अंकों के साथ उत्तीर्ण कर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। सम्मान समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, शिक्षक धर्मपाल शर्मा, सलीम मलिक सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सभी ने जानवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों को जानवी के सतत् अध्ययन व लक्ष्य निर्धारण से प्रेरणा लेकर आगे बढने का आह्वान किया।