अग्रवाल मंडी टटीरी कान्हा गौशाला के निर्माण में 85 लाख के गबन का आरोप, आरटीआई से प्राप्त प्रमाण बनाए साक्ष्य

अग्रवाल मंडी टटीरी कान्हा गौशाला के निर्माण में 85 लाख के गबन का आरोप, आरटीआई से प्राप्त प्रमाण बनाए साक्ष्य

••आजाद अधिकार सेना ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत।आजाद अधिकार सेना ने आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मुकेश कुमार शर्मा एवं जिलाध्यक्ष विरेंद्र आर्य के नेतृत्व में नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी से कान्हा गौशाला के निर्माण से संबंधित पत्रावली को आरटीआई के तहत प्राप्त कर व अध्ययन के बाद ,निर्माण में लगाया फर्जीवाडे का आरोप। इस संबंध में खुलासा करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई तथा प्रमाण भी उपलब्ध कराए व 85 लाख रुपए के गबन का गंभीर आरोप भी लगाया।

शिकायती पत्र में बताया कि, किस प्रकार बिना टेंडर प्रक्रिया पूर्ण किए, टेंडर शर्तानुसार निर्धारित शुल्क जमा किए बिना ही ,टेंडर स्वीकृत कर लिया गया। कहा कि, हद तो तब हो गई जब बिलों में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर भी नहीं है और कई बार फर्जी हस्ताक्षरों के माध्यम से भुगतान कर भारी धनराशि निर्गत भी कर दी गई है। आरोप लगाया कि, घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है और जमीन के चिह्नीकरण में भी गलत प्रक्रिया अपनाई गई है। उन्होंने कई अधिकारियों के साथ आरोपियों की सांठगांठ का भी हवाला दिया। 

आजाद सेना ने बताया कि, पूर्व में इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है, किंतु अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। पूरी निष्पक्षता और कठोरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश देने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया है।इस दौरान जिला महासचिव राखी शर्मा और जिला सचिव एड राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।