सलेथू गांव में डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज होने के बाद भी सड़क है बदहाल, ग्रामीणों में काफी आक्रोश।

सलेथू गांव में डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज होने के बाद भी सड़क है बदहाल, ग्रामीणों में काफी आक्रोश।

महराजगंज रायबरेली । सरकार दावे को जिम्मेदार लगा रहे पलीता। सड़क बनने की कौन कहे गड्ढे तक की नहीं होती भराई लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ढिंढोरा पीटने में मशगूल है की सड़कों के गड्ढों की भराई हो गई है और सड़कें बिल्कुल अच्छी है लेकिन जब जिले के महराजगंज विकासखंड क्षेत्र सलेथू गांव की सड़क पर आप जाएंगे तो सड़क कहां है शायद आपको ढूंढने से भी ना मिले कि जबकि इस सड़क पर एक डिग्री कॉलेज और एक न्यू स्टैंडर्ड इंटर कॉलेज तथा प्राथमिक विद्यालय भी है ग्रामीणों ने बताया की बदहाल सड़क होने के कारण कभी-कभी ग्रामीणों के साथ ही विद्यालय आने जाने वाले बच्चे भी गिरकर चोटिल हुआ करते हैं। कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन सड़क तो बनना दूर की बात है आज तक सड़क के गड्ढे तक नहीं भरे गए आने जाने में विद्यालय के बच्चों सहित ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है हजारों की संख्या में लोग इसी मार्ग से निकलते हैं। महराजगंज बछरावां मार्ग से लगी हुई सलेथू गांव की सड़क आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। जनप्रतिनिधि और अधिकारी केवल ऑल इज वेल का पहाड़ा पढ़ा रहे हैं बारिश होने के कारण सड़क का और भी बुरा हाल हो गया है जहां गड्ढो में पानी भरा हुआ है जब कोई साधन सड़क से निकलता है तो वाहन चालक समझ नहीं पाता की सड़क कहां है गड्ढा कहां है और इसी चक्कर में जहां वाहन पंचर हो जाते हैं। वही बगल से निकलने वाले लोग भी हादसे के शिकार हो जाते हैं। देखने वाली बात है की जिम्मेदारों की नजरें इस सड़क पर कब पड़ती है। ग्रामीण इस इंतजार में हैं कि मुझे अच्छी सड़क पर चलने का नसीब कब होगा।