कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।

कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा अभ्युदय योजना एवं कायाकल्प के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव को निर्देश दिए कि विद्यालयों में जो 19 पैरामीटर्स के कार्य कराया जाना है उसमें प्रगति कराएं तथा प्रत्येक विकास खंड से पांच पांच विद्यालय की यूसी उपलब्ध कराएं कि किस विद्यालय में क्या सामान क्रय कंपोजिट ग्रांट से किया गया है अगर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य सूचना नहीं उपलब्ध कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही कराएं तथा खंड शिक्षा अधिकारियों का माह अक्टूबर का वेतन रोका जाए जब तक यूसी नहीं आ जाती है तो वेतन आहरित न किया जाए, फर्नीचर कितने विद्यालयों में उपलब्ध है उसकी भी सूचना दें जब अगली बैठक कायाकल्प की हो तो उसमें विद्यालयों के कंमपोजिट ग्रांट से क्या कृय किया गया है और क्या कार्य किया गया है उसकी भी सूचना दी जाए, उन्होंने टास्क फोर्स के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक माह विद्यालयों का निरीक्षण आप लोग अवश्य करें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि 14 पैरामीटर्स के कार्य पर तेजी से कार्यों को कराया जाए खंड विकास अधिकारियों से संपर्क स्थापित करके रैम्प रेलिंग बालक बालिका दिव्यांग शौचालय हैंड वॉश ब्लैक बोर्ड रनिंग वाटर आदि के कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए कहां की बैठक के एक दिन पूर्व सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को जिन बिंदुओं पर प्रगति कराना है उससे अवगत अवश्य कराएं सभी *खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करें और ग्राम प्रधान व सचिव से मिलकर जिन विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य शुरू नहीं है तो शुरू कराएं आप लोग अपने कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में ही निवास करें* जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां पर करेक्शन कराएं तथा जो सोलर सेट लगे हैं उनको संचालित कराएं डीसी मनरेगा श्री धर्मजीत सिंह से कहा कि जिस ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालयों के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य नहीं शुरू हैं तो संबंधित खंड विकास अधिकारियों से संपर्क कर निर्माण कार्य शुरू कराएं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन टास्क फोर्स समिति के अधिकारियों के द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के बाद पोर्टल पर फीड नहीं कराया जा रहा है और उसमें समस्या हो रही है तो उसका निस्तारण कराएं जिन जिला स्तर व ब्लॉक स्तर टास्क फोर्स के अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया है तो उन्हें मेरी तरफ से पत्र भी भेजा जाए विद्यालयों के निरीक्षण में जो शिक्षक गैरहाजिर पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जो एआरपी विद्यालयों का निरीक्षण करते हैं तो वह विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को कैसे बढ़ाया जाए उस पर भी कार्य करें ताकि सेट परीक्षा का परिणाम अच्छा आए और अगली बार जब परीक्षा कराया जाए तो उसमें उस विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में बदलकर कराया जाए तथा पेपर तैयार कर दिखाया जाए उपकरण वितरण के संबंध में कहा कि जिन बच्चों को आवश्यकता है तो उसके लिए अलग से शासन से मांग की जाए जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसीराम से कहा कि जो प्रत्येक विकासखंड में दस दस विद्यालयों को चिन्हित करके डायनिंग सेड बनाने की सूची दी गई है उसमें ग्राम निधि की सूचना लेकर कार्य शुरू कराएं मुझे अगली बैठक में प्रगति चाहिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि बीआरसी का निरीक्षण करें किताबों का वितरण हुआ है कि नहीं तथा विद्यालयों को गोद लेने की समिति बनाई गई है उस सोसाइटी को रजिस्टर्ड करवाया जाए और उसकी अलग से बैठक भी कराएं जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि अभ्युदय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है इसके अंतर्गत विद्यालय को चिन्हित करके तैयारी कर ले और उसमें जो छात्र छात्राएं तैयारी कर रहे हैं उन्हें शिक्षा ग्रहण कराया जाए इसमें जो पैनल बनाया गया है उसमें अधिकारियों को भी शिक्षा ग्रहण कराने के लिए शामिल किया जाए। इसमें मुझे तथा मुख्य विकास अधिकारी को भी रखा जाए।

जिलाधिकारी ने विद्यालयों के आपरेशन कायाकल्प के 19पैरामीटर्स के कार्यों में जिसमें विद्यालयों में फर्नीचर, शौचालय, पेयजल, स्मार्ट क्लास, मिड डे मील, बाउंड्री वाल निर्माण, पठन-पाठन, पुस्तक वितरण, दिव्यांग शौचालय, विद्युतीकरण, मानव संपदा, सामर्थ, आधार वेरिफिकेशन, एमडीएम डाइनिंग सेड, बच्चों के आधार कार्ड की प्रगति, निपुण भारत अभियान, विद्यालयों को गोद लेने, निपुण लक्ष्य ऐप में एसेसमेंट आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।