चित्रकूट-सम्मेलन से उद्योगों की स्थापना तथा रोजगार की दृष्टि से उद्योपतियों को किया जाएगा प्रेरित।
चित्रकूट: आगामी 7 जनवरी को होने वाले दो दिवसीय व्यापारी महाकुंभ को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व कार्यक्रम के संयोजक शानू गुप्ता ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा की आगामी 6 व 7 जनवरी को चित्रकूट धाम में दो दिवसीय प्रान्तीय व्यापारी महाकुंभ के माध्यम से व्यापारियों का संखनाद होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश से लेकर भारत के अन्य प्रदेशों से उद्योगपति उद्यमी जनप्रतिनिधि, व्यापारी प्रतिनिधियों तथा व्यापारियों की मौजूदगी में चित्रकूट धाम में व्यापारियों का महाकुंभ होगा। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के माध्यम से चित्रकूट धाम में उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों से आ रहे व्यापारियों का महा आगाज होगा। पर्यटन, उद्योग, व्यापार, रोजगार तथा राजनीति की दृष्टि से चित्रकूट धाम में उद्योगपतियों की नजर हो। उद्योगों की स्थापना तथा रोजगार की दृष्टि से उद्योपतियों को प्रेरित किया जाएगा। ई कामर्स व्यापार व व्यापारिक समसामयिक समस्याओं पर मंथन होगा। ऐसे उद्देश्य को लेकर दो दिवसीय प्रान्तीय व्यापारी महाकुंभ होगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री राकेश राठौर, दिल्ली प्रदेश के निवर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली सरकार के विधानसभा अध्यक्ष सभापति रामनिवास गोयल, उत्तर प्रदेश के उद्योगपति राजेश मसाला के निदेशक राजेश अग्रहरि, उत्तर प्रदेश के उद्योगपति श्याम ग्रुप के निदेशक विदुप अग्रहरि, तिरंगा ग्रुप के निदेशक पंडित नरेंद्र शर्मा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य, महिला प्रदेश प्रभारी अनीता अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, श्याम धूप के निदेशक श्याम, नंदनी ग्रुप के निदेशक मनोज, लिओन ग्रुप के निदेशक अशोक अग्रवाल, आइडिया पायल के निदेशक रितेश अग्रवाल, माफिया राइस के निदेश ओमकारनाथ, केसरी बाबा भूतेश्वरी कम्पनी के निदेशक कृष्ण कुमार लल्लू आदि उद्योगपति उद्यमी इस महाकुंभ में समिलित होंगे। 6 जनवरी को उत्तर प्रदेश कार्यसमिति का अधिष्ठापन कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष सकुन्तला गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष किशन सोनी, जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल, प्रदेश मंत्री विनोद केसरवानी, मण्डल मंत्री विनोद आर्य, मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल आदि मौजूद रहे।