2024 में एक बार फिर देश में बनेगी मोदी सरकारः विकास गर्ग

पीएम मोदी ने देश में कराए भरपूर विकास कार्य, योजनाओं का मिला लाभ
नरेन्द्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का शामली में स्वागत
शामली। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नरेन्द्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा है कि संगठन 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुटा हुआ है। संगठन लगातार जनता से भी संपर्क कर रहा है। जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल से खुश है और 2024 में एक बार फिर देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नरेन्द्र मोदी सेना सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग रविवार को कैराना रोड स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन 2024 में देश मेंपुनः भाजपा की सरकार बने, इसी का प्रयास लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह चहुंमुखी विकास हो रहा है, शिक्षा के क्षेत्र, परिवार के क्षेत्र, चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेाख्नीय प्रगति हो रही है, सडक मार्ग दुरूस्त हुए हैं, फ्लाईओवर्स बने हैं 6 घंटे का रास्ता जहां सिमटकर मात्र 3 घंटे में पहुंच चुका है, यह सब संभव भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सेना सभा देश के लगभग 18 राज्यो में गतिमान है और प्रत्येक राज्य में अपनी एक इकाई बनाकर संगठन मजबूत हो रहा है। विकास गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ सालों का कार्यकाल देश में धर्म और संस्कृति केउत्थान का खंडकाल रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर, केदारनाथ में भगवान शिव, उज्जैन में भगवान महाकाल और काशी में भगवान विश्वनाथ मंदिर में भव्य निर्माण कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहम योगदान है। 1999 में जब प्रधानमंत्री अयोध्या गए थे तो श्रीराम टैंट में विराजमान थे, अब नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुखचैन वालिया, नरेन्द्र मोदी सेना सभा के प्रदेशाध्यक्ष कमल बंसल, अमित वत्स प्रदेंशाध्यक्ष युवा मोर्चा, महेन्द्र सिंह एडवोकेट, सोमसिंह, अलकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष मोनू चौहान, अंजुल बंसल, शशि अरोरा, पारस बंसल, पंकज गर्ग, नीरू शर्मा, अजय कश्यप, वीना रोहिल्ला, रजनी गर्ग, पूनम गर्ग, सरोज गोयल, सचिन भारद्वाज, कृष्णपाल, मा. राजीव, विशाल बंसल, कुलदीप धीमान आदि भी मौजूद रहे।