विहिप ने शुरू किया हितचिंतक अभियान 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गली, बस्ती, मौहल्लों में चलेगा
आम आदमी से लेकर सेलीब्रेटी को अभियान से जोडा जाएगाः ललित माहेश्वरी
शामली। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रविवार सेहिन्दू हितों की सुरक्षा के लिए जनपद के गांवों, बस्ती, मौहल्लों मेंपहुंचकर 15 हजार से अधिक हिंदुओं को महासंपर्क अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी एवं विभाग संयोजक विशाल निर्वाल ने बताया िक 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना के साठ साल पूरे हो जाएंगे, इसके निमित्तल षष्ठीपूर्ति के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के इस देश व्यापारी हितचिंतक अभियान को सर्वसमाज एवं सर्वस्पशी बनाए जाने हेतु 6 नवम्बर से अभियान प्रारंभ किया गया है जो 20 नवम्बर तक चलाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक जाति मतपंथ सम्प्रदाय के लोगों, धर्माचार्यों, धर्मगुरुओं, युवकों, युवतियों, मातृशक्तियों से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कल्याण्कारी सेवा कार्यों से जोडा जाएगा। अभियान के दौरान प्रतिष्ठित प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को जोडने के लिए विशेष संपर्क भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत व्यापारियों, उद्योगपतियों, चिकित्सकों, इंजीनियरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट, अधिवक्ताओं, पूर्व न्यायाधीशों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाडियों आदि सभी तरह के सेलीब्रेटी को जोडा जाएगा। विहिप विभाग अध्यक्ष ल लित माहेश्वरी ने कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का लक्ष्य जिले के प्रत्येक गांव, बस्ती व मौहल्लों में जाकर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी।