परीक्षितगढ़ मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वधान में ग्राम नंगला में हुई बाल मित्र सुरक्षा समिति की बैठक
गतिविधि बाल मित्र सुरक्षा समिति बैठक
ग्राम नंगला में बाल मित्र समुदाय परियोजना के तहत् गुडवीव इंडिया एवं मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वधान में बाल मित्र सुरक्षा समिति का गठन किया गया। बैठक का आरम्भ समूह के सभी सदस्यों के परिचय से किया गया व इसके बाद समूह गठन के उद्देश्य व कार्यों के बारे में बताया गया। साथ ही गुडवीव कार्यक्रम के उद्देश्य व कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बाल श्रम, बाल अधिकार व शिक्षा जागरूकता आदि बिंदू पर चर्चा की गई इसके साथ ही स्कूल में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं बच्चों की विद्यालय में नियमित उपिस्थिति आदि मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अध्यापकगण - महिपाल, जुबैर व रितेश, डॉक्टर - मुरसलीन, पीआरआई सदस्य - खालिद, मौलाना - युसूफ व समुदाय से अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन क्षेत्राधिकारी गिज़ाला परवीन ने किया व सुविधाकर्ता विजय, मुरसलीन, कौसर, अजय, राशिका व अंजू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अन्त में जलपान के साथ बैठक का समापन किया गया।