डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई
ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय
बहसूमा (मेरठ) डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोमवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर नमन किया। इस अवसर पर सचिव महोदय ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है। पूरा देश इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा- जय हिंद" जैसे कई नारों से देश की आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था। नेताजी की जिंदगी और उन का देश के लिए त्याग युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस के विचारों से देश के करोड़ों लोग हमेशा प्रेरित हुए हैं। जीवन में सफलता और असफलताओं पर बात करते हुए एक बार उन्होंने कहा था- "सफलता, हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है।
इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, मंजू तोमर, गुलाब सिंह, मुकुल त्यागी, तनवीर अहमद, अलका गुप्ता, अमित गौतम, विशाल आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।