प्रतिबंधित प्लास्टिक का धडल्ले से बढता प्रयोग, की गई छापेमारी, एक उद्योग के गोदाम पर भारी मात्रा में मिला नियम विरुद्ध कच्चा माल, किया ₹25 हजार जुर्माना
बडौत | प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामानों को धडल्ले से बिक्री और प्रयोग से शासन और केंद्र सरकार चिंतित | अकेले बडौत शहर में उठाए जा रहे कूड़े में 40-50 तक प्रतिबंधित प्लास्टिक के सामान का उपयोग | नगर पालिका के चिंतित स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम को साथ लेकर की बड़ी कार्रवाई | एक उद्योग पर की गई छापेमारी में मिला बडी मात्रा में जखीरा | पच्चीस हजार रुपये लगाया जुर्माना |
नगर स्वास्थ्य अधिकारी एएस मलिक ने बताया कि, प्रचार प्रसार और जुर्माने के प्रावधान के बावजूद प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग, कप, प्लेट, बैग, मिठाई पैकिंग डिब्बे, चाकू, गिलास और निमंत्रण पत्र तक में सभ्य और जागरूक नागरिक भी कर रहे हैं | इतना ही नहीँ, इसके प्रयोग से इकट्ठा हुए कूड़े का दुष्परिणाम गर्मी के मौसम में होने वाले कैमिकल रिसाव से जमीनी जलीय गुणवत्ता 2030 तक बुरी तरह प्रभावित होगी |
बताया कि, गीले कूड़े का प्रयोग कर किसानों के लिए खाद व रिसाइक्लिंग के काम से दोहरा लाभ मिलता है, फिर भी लोग पर्यावरण के प्रति न स्वयं और न ही दूसरों को जागरूक कर रहे हैं |
प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध फिर एक बार बडी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी एएस मलिक, खाद्य निरीक्षक सुशील कुमार, सतेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग से रिशांत भारद्वाज, बादल, नितिन, विक्की व अमित आदि की टीम ने हरक्यूलिस उद्योग पर छापेमारी की |
छापेमारी के दौरान बडी मात्रा में मिले प्रतिबंधित जखीरे से हर कोई आश्चर्य चकित नजर आया | वहीं छापेमारी दल ने हरक्यूलिस उद्योग के मालिक संजीव जैन पुत्र बुद्ध प्रकाश जैन पर मौके पर ही ₹25 हजार का जुर्माना लगाया तथा बताया कि, नये प्रावधान में उल्लंघन करने वाले पर 5 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना किया जा सकेगा |