बीस साल पुरानी पीएचसी तक पहुंचने के लिए एक अदद रास्ते की दरकार , पूरी करने में अभी तक नाकाम रही सरकार
पांचवी बार बैरंग लौटी राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम
संवाददाता नीतीश कौशिक व शमशाद
खेकड़ा,चांदीनगर | गोठरा में लगभग पांचवीं बार राजस्व विभाग की टीम खेल मैदान व प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के रास्ते दिलाने की जद्दोजहद में फिर बैरंग लौटी | पैमाइश तथा कब्जा दिलाने के विरोध के चलते, नहीं हो पाया कोई समाधान |
गोठरा गांव में पहुंची राजसव विभाग की टीम में तहसीलदार ,नायब तहसीलदार , कानूनगो और दो लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहे, साथ ही रटौल चौकी इंचार्ज भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे, लेकिन विरोध के चलते तमाम तैयारी धरी रह गई | बता दें कि, जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी आज कोई कार्य नहीं हो सका और पूरी टीम बिना कार्य के तथा बिना कब्जा दिलाए ही वापस लौट गई |
ग्राम प्रधान ने बताया, पहली पैमाइश अगस्त 2021 में की गई थी, इसके पश्चात् भूमि मालिकों ने बागपत में वाद दायर कर दिया| बताया कि, भूमि मालिकों ने ग्राम पंचायत की बंजर भूमि पर कब्जा किया हुआ है | गांव गोठरा में खेल के मैदान तथा 20 साल पहले बने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के लिए अभी तक कोई रास्ता नहीं है, जिसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है |