स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश ,अंतोदय कार्डधारकों शतप्रतिशत प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
बाहर से दवाई लिखने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी
बागपत | कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि, चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव के साथ और अच्छा करें, हमारी प्राथमिकता जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना है। जिलाधिकारी ने कहा, सर्दी का समय है ,अस्पतालों में कम्बल की व्यवस्था रहनी चाहिए और बेडशीट साफ लगी होनी चाहिएं, अस्पतालों में साफ सफाई रहे तथा मरीजों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए।
जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि, किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजों को बाहर से दवाई ना लिखी जाए, अगर ऐसे चिकित्सकों की जानकारी मिलती है ,तो उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि, जनपद में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के गोल्डन कार्ड बन गए हैं, साथ ही
आयुष्मान गोल्डन कार्ड में जनपद की स्थिति प्रदेश में सबसे अच्छी है |
बताया कि, जनपद में 15 अस्पताल चिन्हित हैं, जिसमें 8 प्राइवेट व 7 सरकारी अस्पताल हैं, जिसमें मरीज उपचार ले सकता है | जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड धारकों को उपयोग करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता बताई और उन्हें उपचार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए |
जिलाधिकारी ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा ,108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की भी समीक्षा की और कहा ,ड्राप करने व पिकअप करने में शासन के नियमों का पालन किया जाए ,उससे अधिक समय ना लगे।
समीक्षा बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए तथा कन्या सुमंगला योजना के संबंध में कहा ,नवजात कन्याओं का पंजीकरण समय से किया जाए ,इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, प्राथमिकता पर कार्य करें ।
जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट का क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या संबंधित, अवैध रूप से कहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर ना चलें, इसके लिए टीम बनाकर रैंडम चेकिंग कराई जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉक्टर दिनेश, सीएमएस ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर ,समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभाष राजपूत आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।