चोरी का सफल अनावरण, दो पकड़े,दो टिलर सहित तमंचा व नकदी भी बरामद 

चोरी का सफल अनावरण, दो पकड़े,दो टिलर सहित तमंचा व नकदी भी बरामद 

बडौत | पुलिस ने थाने में दर्ज चोरी की घटना का किया सफल अनावरण | चोरी करने के आरोप में 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार | कब्जे से चोरी किये गये 2 टीलर, चोरी में प्रयुक्त बुलैरो पिकअप व चोरी का सामान बेचकर प्राप्त किये 1500 रूपये तथा एक अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 जिंदा कारतूस बरामद ।

 

थाना क्षेत्र के गुराना निवासी अरुण व उनके पडौसी सैंसपाल के ट्रिलर चोरी कर लिए गए थे | 17-18 की रात्रि में घटी घटना की रिपोर्ट पर सक्रिय हुई थाना पुलिस ने मय ट्रिलर के दो चोरों को भी पकडने में सफलता हासिल की है |

पकड़े गए अभियुक्त नितिन व अमन बडौत के रहने वाले हैं | पुलिस ने जब अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला तो पता चला कि, नितिन पुत्र राजकुमार पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 8 तथा अमन पुत्र मकसूद पर पांच अभियोग दर्ज हैं |