छात्रा को गोली मारने वाला आरोपी राजन गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

मेरठ- बड़ी खबर सामने आई है,पुलिस ने छात्रा को गोली मारने वाले सिरफिरे को 24 घंटे में आरोपी राजन को गिरफ्तार कर लिया है। मवाना पुलिस और सर्विसलांस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।पूछताछ के दौरान आरोपी से खुलासा हुआ है कि एक तरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया है। युवक ने भरी बस में घुसकर 11वीं की छात्रा को गोली मार दी थी। छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। बीच रास्ते युवक ने पहले हाथ दिखाकर बस को रोका। जैसी ही बस रुकी, वह अंदर घुस गया और उसने छात्रा को गोली मार दी।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और छात्रा को सीएचसी भिजवाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।फिलहाल पुलिस राजन से छात्रा पर हमले में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद करने में लगी हुई हैं।