सेंध लगाकर लाखो की हुई चोरी 

सेंध लगाकर लाखो की हुई चोरी 

बुधर के घर मे दीवार तोड़कर जेवरात व नगदी हुई चोरी 

जिला धर्मवीर चौधरी 

हरदोई अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पॉवया में बीती रात को चोरों ने बुधर पुत्र चंद्रिका के घर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर नगदी व जेवरात पर हाथ किया सफाया पीड़ित ने बताया कि पुत्री पत्नी की झुमकी और गले का हार दो मंगलसूत्र दो जोड़ी कमर पेटी दो हाथ के फूल चांदी के व आठ जोड़ी चांदी की बिछिया दो जोड़ी पायजेब व घर मे रखे आठनबे हजार रुपये व कस्कूट के बर्तन उठा ले गए पीड़ित ने बताया घर पर चोरों के कपड़े भी पड़े मिले पुलिस विभाग को कपड़े भी दिखाया