रालोद विधायक ने झुंडपुर में किया बारात घर का लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया स्वागत

रालोद विधायक ने झुंडपुर में किया बारात घर का लोकार्पण, ग्रामीणों ने किया स्वागत

संवाददाता योगेश कुमार

दोघट। विधायक छपरौली डॉ अजय कुमार ने क्षेत्र के झुंडपुर में अपनी विधायक निधि से तैयार कराए गए बारात घर का विधिवत् लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रालोद विधायक के कार्यों की प्रशंसा की और उनका जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस भवन के निर्माण पर 19.60 लाख रुपये की लागत आई है।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान रालोद विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, बाबा साहेब ने दलितों और वंचितों के उत्थान के लिए जीवनभर कार्य करते रहे।महान समाज सुधारक, प्रखर बुद्धिजीवी, कानूनविद और अर्थशास्त्री के रूप में यह देश उनका स्मरण करता रहेगा व सदैव कृतज्ञ रहेगा।इस अवसर पर विधायक ने बताया कि, हिंडन नदी पर झुंडपुर और कृष्णा नदी पर असारा में पुल बनवाने का काम भी जारी है।कार्यक्रम में प्रधान वेद सिंह, संदीप, हरेंद्र, देशवाल, विनोद, संजय प्रधान, डॉ कृष्ण, योगेन्द्र, धनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।