चित्रकूट -सामाजिक संस्था में हुआ विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन।

चित्रकूट -सामाजिक संस्था में हुआ विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन।

दृष्टिबाधितों के लिए कार्यशील सामाजिक संस्था दृष्टि में रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिले से 100 ग्रामीण दृष्टिबाधितों के साथ दृष्टि संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही 99 बालिकाओं ने भाग लिया। 

   अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग खिलाड़ी ओमप्रकाश कहा कि आज हम लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। अब हमारे अंदर की सारी क्षमताओं का आकलन हो चुका है। आज कोई भी दिव्यांग कमजोर और बेचारा नही रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने कहा कि दृष्टि संस्था के माध्यम से अपने जिले के सभी दिव्यांग साथियों के सशक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। आज जो बड़ी संख्या में जो लोग यहाँ आए है वो इस बात का संकेत है कि संस्था के माध्यम से लोगों का भला हो रहा है। ब्रेल रीडिंग राइटिंग की प्रतिस्पर्धा के विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। इसी अवसर पर तीन दिवसीय महिला क्रिकेट प्रशिक्षण का भी उद्घाटन किया गया। प्रशिक्षण कैंप का संचालन नेशनल क्रिकेट एसोशियसेशन के कोच और सह खिलाड़ी करेंगे। प्रशिक्षण संस्था के विस्तारित परिसर आसोह में आयोजित होगा। इस दौरान सभी को कम्बल वितरित किया गया। श्री हंस फाउंडेशन से आए संजय एवं राधा विश्वकर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को बिस्कुट नमकीन आदि के साथ दिव्यांग शिक्षिकाओं बसंती, अंबिका, रानी एवं चंपा को फल देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने किया।

    इस मौके पर सुषमा सिंह, विजयचंद्र गुप्त, रघुनाथ प्रसाद, बसंत लाल, रमा शुक्ला, पंकज दुबे आदि मौजूद रहे।