चित्रकूट-31 दिसम्बर को होगा बीज वितरण कार्यक्रम।

चित्रकूट-31 दिसम्बर को होगा बीज वितरण कार्यक्रम।

चित्रकूट: जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने जनपद के समस्त कृषकों को बताया कि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना तथा अनुसूचित जाति, जनजाति कृषकों के औद्यानिक विकास (राज्य सेक्टर) योजना अन्तर्गत संकर शाकभाजी, मसाला, पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकृत कृषकों को विभाग द्वारा हॉफेड की इम्पैनल्ड कम्पनियों तथा नैफेड द्वारा बीज वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय प्रांगण में 31 दिसंबर को बीज वितरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जनपद के समस्त कृषकों से अपील है कि संकर शाकभाजी, मसाला, पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराने वाले समस्त कृषक 31 दिसंबर को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी में सम्बन्धित अभिलेख आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी तथा आनलाइन पंजीकरण पावती की छायाप्रति सहित उपलब्ध होकर स्वयं द्वारा चयनित फसल व क्षेत्रफल के अनुरुप बीज प्राप्त कर सकते हैं।