चित्रकूट-चिन्हांकन शिविर 30 को।

चित्रकूट-चिन्हांकन शिविर 30 को।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज कर्वी को निर्देश दिए कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित भारत सरकार की एडिप योजना एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के संयोजन से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) कानपुर द्वारा जनपद में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण शिविर विभिन्न प्रकार के अनुमन्य सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन शिविर 30 दिसंबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलिज कर्वी में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाना है। जिसमें पात्र पाए गए दिव्यांगजनों को दिव्यांग मेले में लाभान्वित किया जा सके।