चित्रकूट-मण्डलायुक्त ने ली रामचरण पादुका यात्रा सम्बन्धी तैयारी बैठक।

चित्रकूट-मण्डलायुक्त ने ली रामचरण पादुका यात्रा सम्बन्धी तैयारी बैठक।

चित्रकूट: मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की उपस्थिति में रामचरण पादुका यात्रा की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक निरीक्षण भवन सभागार में हुई।

    क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि चरण पादुका यात्रा भरतकूप से आगामी 15 जनवरी को 11 बजे से प्रारंभ होकर चित्रकूट रामायण मेला पहुंचेगी। रामाण मेला में संध्या कार्यक्रम का आयोजन के साथ रात विश्राम होगा। उन्होंने बताया कि रामायण मेला से यात्रा 16 जनवरी प्रातः बेडी पुलिया, धनुष चैराहा होते हुए राजापुर से कौशांबी, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ, सुल्तानपुर, नंदीग्राम होते हुए 19 को अयोध्या पहुंचेगी।

   मंडलायुक्त ने रथ के बारे में जानकारी की। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि रथ के साथ दो अतिरिक्त और रथ रहेंगे। साथ ही एक बस का भी संचालन होगा, जिसमें 40 से 50 लोगों के लिए व्यवस्था रहेगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि रास्ते में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा फूलों से स्वागत किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने रामायण मेला स्थल पर संध्या कार्यक्रम में साउंड, लाइट की व्यवस्था व स्थानीय कलाकार से अच्छे कार्यक्रम कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी, राजापुर व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं एवं कोई भी पशु छुट्टा नहीं रहना चाहिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस की भी व्यवस्था साथ रहनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एनएच प्रयागराज को निर्देशित किया कि व्हाइट लाइन व साईनेज भी लगवाए। उन्होंने कहा कि रास्ते में एक भी गड्ढे नहीं रहनी चाहिए। मंडलायुक्त ने एनएच बांदा को निर्देशित किया कि बेडी पुलिया से धनुष चैराहे तक सड़क में जल भराव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी पुल पर साईनेज भी लगाए। उन्होंने कहा कि चरण पादुका वाली रास्तों पर जर्जर भवन को चिन्हित करें, जिस पर दर्शनार्थी न चढे, जिससे की कोई अप्रिय घटना न हो। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को भी निर्देशित किया कि कोई रास्ते में बिजली के तार लटकता न रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिर पर संकीर्तन, भजन होनी है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जो मंदिर है, उसकी सजावट कराएं। 21 जनवरी व 22 जनवरी को रामघाट पर स्पेशल आरती के लिए अच्छी सजावट कराएं। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि दोनों लोग अखाडे से वार्ता कर समन्वय बनाकर संकीर्तन व सजावट कराएं। उन्होंने कहा कि हर गांव घर में दीपोत्सव जैसा माहौल रहे। 

   इस मौके पर अपर आयुक्त प्रशासन चित्रकूट धाम मंडल बांदा अमरपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, अधिषासी अभियंता एनएच प्रयागराज आरपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कर्वी हर्ष पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।