भरतकूप(चित्रकूट)-मकर संक्रांति के उपलक्ष में पांच दिवसीय मेले का किया जा रहा आयोजन - प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के कडे इंतजाम।

भरतकूप(चित्रकूट)-मकर संक्रांति के उपलक्ष में पांच दिवसीय मेले का किया जा रहा आयोजन  - प्रशासन द्वारा चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के कडे इंतजाम।

भरतकूप, चित्रकूट: मकर संक्रांति पर्व के अवसर में भरतकूप मंदिर में तीन दिवसीय मेला लगने जा रहा है। मेले में कई जिलों के व्यापारी अपनी दुकान लेकर मेले में दुकान सजा रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 से 18 जनवरी तक विशाल मेला लगने जा रहा है। मेले में आने वाले लोगों के लिए दुकानों के साथ बडे झूले, आर्केस्ट्रा, सर्कस आदि मनोरंजन के साधन भी मौजूद हैं। इसी क्रम में साईपुर में भी मकर संक्रांति के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया गया है। मेले में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।