चित्रकूट-लूटे गए ट्रक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट-लूटे गए ट्रक के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज चैधरी एवं एसओजी चित्रकूट की संयुक्त टीम द्वारा थाना राजापुर अन्तर्गत हुयी ट्रक लूट की घटना तथा थाना रैपुरा अन्तर्गत हुयी मोबाइल लूट की घटना का अनावरण करते हुये 6 लूटेरों को लूट का ट्रक, घटना में प्रयुक्त 1 कार, 13700 रुपये नगद, 6 मोबाइल फोन, 3 तमंचा व 1 चाकू व लूट का अन्य सामान व घटना में प्रयुक्त अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।  

    बीती 9 मार्च को वादी सौरभ केसरवानी पुत्र राकेश केसरवानी निवासी मुट्ठीगंज प्रयागराज ने थाना राजापुर में सूचना दी कि रात्रि में उनका ट्रक चालक दिनेश यादव पुत्र अशर्फी लाल यादव निवासी चकिया सौरांव थाना कोखराज जनपद कौशांबी उनका ट्रक खाली करके हिनौता जनपद कौशाम्बी से सतना की तरफ जा रहा था की बोडी पोखरी चैराहा से 6 किलोमीटर पहले बोड़ी पोखरी-राजापुर रोड पर अज्ञात चार कार सवारों द्वारा उनके ट्रक के सामने गाड़ी लगाकर ट्रक को रोक कर ट्रक ड्राइवर से जबरदस्ती ट्रक अपने कब्जे में ले लिया। ट्रक ड्राइवर के हांथ-पांव बांधकर थाना राजापुर अंतर्गत बरम बाबा स्थान ग्राम चैरहा के पास गाड़ी से उतारकर 4000 रुपये, 1 मोबाइल फोन व ट्रक लूट कर ले गये। इस सूचना पर थाना राजापुर में चार अज्ञात कार सवार के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया था । 

        घटना के अनावरण के लिए थाना राजापुर एवं एसओजी टीम लगातार प्रयासरत थे कि बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम घटना द्वारा वाहन कस्बा राजापुर स्थित खटवारा पावर हाउस गनीवा मोड़ से बैरियर से बिना नम्बर के कार पर सवार आरोपी सौरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी पुत्र विनोद चन्द्र त्रिपाठी निवासी बुद्धिया माई मन्दिर दहिलामऊ थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ, कलीम पुत्र हलीम निवासी नया माल गोदाम पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली सदर जनपद प्रतापगढ़ तथा धनंजय सिंह यादव पुत्र योगेन्द्र सिंह यादव निवासी जगतीपुर थाना अन्तु जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से आरोपियों के कब्जे से 13700 रुपये, 3 मोबाइल फोन तथा सोरभ त्रिपाठी उर्फ राहुल त्रिपाठी के कब्जे से तमंचा बरामद हुआ। 

   पूंछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीती 4-5 मार्च की रात में रैपुरा के पास से एक ट्रक को लॉक हो जाने के कारण ट्रक चालक व अन्य व्यक्ति को बंधक बनाकर धमका कर फेंक कर चले गये थे। जिनसे ट्रक से करीब 40 हजार रुपये नगद व विपिन कुमार के नाम के काजगात मिले थे तथा यह भी बताया कि हम लोगों ने 9 मार्च की रात्रि में सुबह के समय बोड़ी पोखरी से पहले एक ट्रक लूटा था जिसे हमारे साथी शाहिद, महताब व सोयेब आज बेंचने जा रहे हैं। फायर स्टेशन राजापुर के आगे पहाडी रोड पर हमारा इंतजार कर रहे हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं एसओजी टीम फायर स्टेशन राजापुर को जाने वाली सडक मोड पहंचे तो पुलिस को देख ट्रक में बैठे व्यक्तियों ने ट्रक से कूदकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें थाना राजापुर के आरक्षी प्रकाश मिश्रा के दाहिने हाथ में गोली लग गयी तो आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया तो पुलिस फायर से घायल आरोपी मो शाहिद, महताब के पास से तमंचा बरामद हुये। साथ ही तीसरे आरोपी सोयेब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली थाना राजापुर एवं एसओजी की टीम को पुलिस अधीक्षक की तरफ से 20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान थाना राजापुर प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज चैधरी, उप निरीक्षक कृष्ण देव मिश्रा, कन्हैया बक्श सिंह, इमरान खान, आरक्षी लवकुश यादव, अजय वर्मा, अजय मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, एसओजी मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, नितेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, रोशन सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, राघवेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।