ग्राम चौपाल में जागरूकता का संचार: शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर विशेष जोर।

ग्राम चौपाल में जागरूकता का संचार: शिक्षा, स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर विशेष जोर।

चित्रकूट।

विकासखंड पहाड़ी के ग्राम अरछा बरेठी में सेवा भारती और विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता और नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई।

सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने गांव के विभिन्न पुरवों—केवटन पुरवा, हीरालाल का पुरवा, और नई दुनिया में चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों को नशा से बचने और परिवार में खुशहाली बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, “घर के एक व्यक्ति के नशा करने से पूरा परिवार आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित होता है। महिलाओं और बेटियों को चाहिए कि वे परिवार के पुरुषों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।”

कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे खुले में शौच से बचें, कचरे को उचित स्थान पर फेंकें और प्लास्टिक व थर्माकोल का उपयोग न करें।

सेवा भारती के जिला प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने कहा, “नशा छोड़ने का पहला कदम आत्मसुधार है। जब हम खुद नशा से दूर रहेंगे, तभी दूसरों को प्रेरित कर पाएंगे।” उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उन्हें देश व समाज का कर्णधार बनाने की अपील की। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन, और विधवा पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान

विकास पथ सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक लवलेश सिंह ने ग्रामीणों को संतुलित आहार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “रासायनिक खाद और कीटनाशकों का कम उपयोग करें और जैविक खेती को अपनाएं। इससे न केवल पर्यावरण स्वस्थ रहेगा, बल्कि परिवार भी बीमारियों से बचा रहेगा।”

जूस का किया गया वितरण

चौपाल के अंत में ग्रामीणों को विकास पथ सेवा संस्थान की ओर से निशुल्क जूस वितरित किया गया।

यह जागरूकता अभियान ग्रामीणों के बीच सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना की और स्वस्थ व नशा मुक्त जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।