शिवमहापुराण की महाकथा: 16 जनवरी से 24 जनवरी तक कर्वी में विशेष आयोजन।

शिवमहापुराण की महाकथा: 16 जनवरी से 24 जनवरी तक कर्वी में विशेष आयोजन।

चित्रकूट: तहसील कर्वी स्थित श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर में 16 जनवरी से 24 जनवरी 2025 तक 9 दिवसीय श्री शिवमहापुराण की महाकथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन महाकुंभ के पावन अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय भक्तों का सहयोग अत्यधिक महत्वपूर्ण रहेगा।

कलश यात्रा का आयोजन

इस विशेष आयोजन की शुरुआत 16 जनवरी 2025 को प्रातः 11:15 बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा से होगी, जो श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर से शुरू होकर भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक बनेगी। इस यात्रा में भाग लेने वाली माताओं और बहनों से अपील की गई है कि वे अपने साथ नारियल और कलश लेकर आएं, ताकि इस पवित्र यात्रा में हर कोई अपना योगदान दे सके।

कथा का वाचन करेंगे स्वामी कमलदास जी बापू

महाकथा का वाचन राजस्थान के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथा वाचक और संत स्वामी कमलदास जी बापू द्वारा किया जाएगा। वे प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से 4:15 बजे तक कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें भक्तजन श्री शिवमहापुराण की महिमा सुनकर आत्मिक शांति और दिव्यता की प्राप्ति करेंगे।

विशेष आयोजन का उद्देश्य

यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्ता का प्रतीक है, बल्कि समाज के हर वर्ग को एकत्रित कर, धार्मिक भावनाओं को सशक्त करने का अवसर भी प्रदान करता है। श्री परमानन्देश्वर परम धाम महादेव मंदिर के महंत श्री विद्यानंद जी महाराज ने इस आयोजन के बारे में जानकारी दी और सभी भक्तों से इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनने का आह्वान किया।

कर्वी में हो रहे इस अद्भुत आयोजन के बारे में जानकारी मिलते ही भक्तों में गहरी उत्सुकता और उल्लास का माहौल है। यह आयोजन एक ऐतिहासिक और अविस्मरणीय धार्मिक अनुभव बनने जा रहा है, जिसे सभी श्रद्धालु बड़े धूम धाम से मनाएंगे।