भाजपा नगर अध्यक्ष बनने पर सभासदों ने किया संदीप का अभिनंदन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।भाजपा नगर अध्यक्ष बनने पर गुरुवार को संदीप प्रजापति का नगरपालिका सभासदों ने नागरिक अभिनंदन किया। वक्ताओं ने उनकी कार्यशैली व मधुर व्यवहार की प्रशंसा की।
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति का गुरुवार को नगरपालिका सभासदों ने नागरिक अभिनंदन किया। आयोजित कार्यक्रम में फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वक्ताओं ने उनके पूर्व कार्यकाल की भी प्रशंसा की। उनकी कार्यशैली और मधुर व्यवहार को बेहतर बताया। कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमेन प्रतिनिधि डा सुरेन्द्र धामा, राजीव गोयल, महक सिंह, संजय शर्मा, बिजेंद्र कुमार, सुनील कश्यप, जयप्रकाश यादव, संजीव धामा, गजेंद्र सिंह धामा, लियाकत अली, मुस्तकीम, अजय एडवोकेट, सुरेशपाल, शिवकुमार, चंद्र मोहन, सचिन धामा आदि शामिल रहे।