एनएसएस छात्राओं ने बाइक सवारों को बताया हेलमेट का महत्व,सड़कों पर उतरी खट्टा प्रह्लादपुर के डिग्री कालिज की कैडेट्स

एनएसएस छात्राओं ने बाइक सवारों को बताया हेलमेट का महत्व,सड़कों पर उतरी खट्टा प्रह्लादपुर के डिग्री कालिज की कैडेट्स

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।खट्टा प्रह्लादपुर के सेठ तारीफ सिंह जैन डिग्री कालिज में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन हुआ। छात्राओं ने कालेज के सामने सड़क पर उतर कर गुजरने वाले बाइक सवारों को हेलमेट लगाने का महत्व बताते हुए जागरूक किया, साथ ही उनको भविष्य में हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया।

शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारी डा सतेन्द्र कुमार ने किया। पहले सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कालेज परिसर में सफाई अभियान चलाया। पूरे परिसर की सफाई की। सूखी पत्तियों को खाद बनाने के लिए एक गड्ढे में एकत्र किया। दूसरे सत्र में स्वयंसेविका कालेज के बाहर सड़क पर उतर गई और बिना हेलमेट लगाए आने वाले बाइक सवारों को रोककर हेलमेट के महत्व को बताया। उनको भविष्य में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने का संकल्प दिलाया। शिविर संचालन में कमलकांत कौशिक, कुलदीप सिंह, अतुलदेव शर्मा,सन्तोष देवी आदि ने सहयोग दिया।