चित्रकूट में 24 से 26 जनवरी तक भव्य उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव का आयोजन।

चित्रकूट में 24 से 26 जनवरी तक भव्य उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव का आयोजन।

चित्रकूट ब्यूरो:

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर चित्रकूट में 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, और किसानों व क्षेत्रीय कलाकारों का सम्मान मुख्य आकर्षण होंगे।

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। डीएम ने कहा कि महोत्सव में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों, चिकित्सकों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी विभागों के समन्वय से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियां होंगी खास

उत्तर प्रदेश दिवस के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, लाभार्थियों और समाज में सराहनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

सफाई और अन्य तैयारियों के निर्देश

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ग्राम पंचायत और नगर पंचायत क्षेत्रों में सफाई अभियान सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कृषि, चिकित्सा और अन्य विभागों की भागीदारी

महोत्सव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं कृषि विज्ञान विभाग और चिकित्सा विभाग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इन विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश दिवस महोत्सव क्षेत्र के विकास, सांस्कृतिक धरोहर और जनप्रतिभा को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास होगा।